We have hair on our head, arms and legs. In such a situation, we do cutting and waxing from time to time. But have you ever wondered why we do not get hair on our hands and soles? Along with people, there is a curiosity about this question in the minds of scientists as well. This is the reason that a lot of research has been done on this question so far.
हमारे सिर, हाथ और पैर पर बाल होते हैं। ऐसे में हम समय-समय पर कटिंग और वैक्सिंग कराते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे हाथ और तलवों पर बाल क्यों नहीं आते हैं? लोगों के साथ-साथ वैज्ञानिकों के मन में भी इस सवाल को लेकर जिज्ञासा होती हैं। यही कारण है कि इस प्रश्न पर अब तक ढेर सारी रिसर्च की जा चुकी है।
#Palm #Feet #Dickkopf2